ज़िन्दगी में हमेशा नए लोग मिलेंगे;
कहीं ज्यादा तो कहीं कम मिलेंगे;
ऐतबार ज़रा सोच समझ कर करना;
मुमकिन नहीं हर जगह तुम्हें हम मिलेंगे।!
?#कसूर नहीं इसमें कुछ भी तुम्हारा,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि तुम्हे गुरूर आ गया.
??#इतना भी प्यार किस काम का ,
भूलना भी चाहो तो नफरत की हद्द तक जाना पड़े..?.
यादों की किम्मत वो क्या जाने; जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं!
कुछ बातों के मतलब हैं, और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई।
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे...
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं...
क्या गजब की तकदीर पायी है
उस इंसान ने
जिसने तुझसे मोहब्बत भी नही की
और तुझे पा लिया ...
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ,
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ,
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है ।
ये लब चाहे खामोश रहें
आँखों से पता चल जाता है
कोई लाख छुपा ले इश्क मगर
दुनिया को पता चल जाता है ।
वो लोग भी कितने कमाल के होते हैं..,,,
जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए, उसकी जिंदगी से चले जाते हैं..!!।
तन्हाई सौ गुना बेहतर है,,,,,, झुठे वादों से... झुठे लोगों से...!!।