नया हिंदी स्टेटस 2021
बड़े महंगे किरदार हैं, जिन्दगी में जनाब, वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं|l.
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का,
कि मुझे भूल जाओ तो मानूँ मोहब्बत है..,
सुनो थोडा जल्दी Online आ जाया करो ना,,
>
दिल की धडकनों में अचानक ये इज़ाफा कैसा..
उसके होंठो पे कहीं नाम हमारा तो नही!!!
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नही,
हम सबको भुला सकते है आप को नही..!
मुहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती है,
सुना था प्यार में गहराई होती है,
टूट कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है.
मै कैसे उस शख़्स को रुला सकता हूं.,,
जिस शख़्स को मैंने खुद रो रो कर माँगा है.,,
# उससे कह दो कि # मेरी# सज़ा # कुछ कमकर दे,# हम_पेशे
से मुज़रिम # नहीं हैं बस# गलती से इश्क # हुआ_था …
#मेरी_बराबरी ☝ #ना करो #दोस्तो,
एक पल में जो बर्बाद कर देते है दिल की बस्ती को
वो लोग देखने में अक्सर मासूम होते है..