जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक़्त ⌛ तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा ,,
इश्क़ और प्यार में फ़र्क होता है, मेरे दोस्त लोग प्यार में धोखा देते हैं, और इश्क़ में जान ,,
देखकर मुझको तेरा यूँ पलट जाना। नफरत बता रही है, कि तूने मोहब्बत गजब की थी,,
सोच का अंधेरा रात के अधंरे से ज्यादा खतरनाक होता है !,,
ये महोबत के हादसे अकसर दिलों को तोड़ 💔 देते हैं , तुम मंजिल की बात करते हो, लोग राहों 🛣️ में छोड़ देते हैं!!
हरकतें थी उसकी इश्क़ वाली और नाम दोस्ती का देता था !,,
टूटी चीजे हमेशा परेशान करती हैं, जैसे दिल नींद, भरोसा और सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद
फिर कुछ ऐसे भी मुझे, आजमाया गया, पंख काटे गये, और आसमान में उड़ाया गया।
कहीं रूह का होता है ,कहीं जिस्म का होता है, इस जहाँ में इश्क़ भी दो किस्म का होता है
तुमने देखी नहीं 'फूलों' की वफ़ा अभी, वो जिस पर खिलते हैं उसी पर मुरझा जाते हैं |
लहजा ज़रा ठंडा रखें जनाब, गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है।|
एक ही नारा, एक ही नाम..! जय श्री राम, जय श्री राम
>
जलील मत करना किसी गरीब को अपनी चौखट पर, वो सिर्फ भीख लेने नहीं, दुआ देने भी आता है
अपनों से कभी इतनी भी दूरी ना बढ़ाये, कि खुला हो दरवाजा फिर भी खटखटाना पड़े