अब हैरान नही होता अगर किसी का दिल टुटजाये..
अब तो चौक जाता हुँ किसी के प्यार कि कामयाबी पर…।
शबनम लबो के तेरे एक दिन चुराऊँगा मैं..
झुल्फो को तेरी साया एक दिन बनाऊँगा मैं...
उनका जिदंगी में आना अच्छा तो था मगर,
बहुत अच्छा होता अगर वो जिंदगी में आते ही नहीं !!
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं, मगर इतना बताता हूँ...
.........,,..
"वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ.".!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींदों में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था.!
बारिश का मौसम बहुत तडपता है;
उनकी याद हैं जिन्हें दिल चाहता है;
लेकिन वो आए भी तो कैसे;
ना उनके पास रैन कोट है और ना छाता है।
किस किस तरह से छुपाऊ मैं खुद को,
मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगी हो तुम..
#पगली नोटो पे तो अपनी भी #photo हो सकती थी
पर,
#लोगोँ की #जेब मैँ रहना अपनी फितरत नही...
☝एक बात याद रखना :
मेरी जिंदगीमे खुशिया🤨,
मेरी ज़रुरत और ख्वाहिश दोनों तुम हो ..!
और
अगर रब की कभी मेहरबानी हुई ...
तो कोई एक तो पूरी होगी !!