ढूंढो तो सुकून खुद में है, दुसरो में तो बस उलझने मिलेंगी.
ना यार बड़ा ना प्यार बड़ा, मुसीबत में काम आये वो इंसान बड़ा है .
मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम, “इश्क़” हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम..
ना यार बड़ा ना प्यार बड़ा, मुसीबत में काम आये वो इंसान बड़ा है
मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम, “इश्क़” हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम
सबसे खूबसूरत होती है ये अधूरी मोहब्बत, ना पूरा होने की ख्वाहिश, ना अधूरा होने का गम
लोगों की बातें सुनकर मुझसे दूर होने वाले, हम कितने बुरे थे, यह पता तो कर लेते.
ऐसी सुबह न आए न आए ऐसी शाम, जिस दिन जुबा पे मेरी आये न शिव का नाम.
दिल ❤️ तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते !
जो तुम्हे समझता हो और तुम्हे समझाता हो... उससे बेहतर कोई हमसफर नहीं हो सकता .
जहां शिव जी का वास है, वो स्थान स्वर्ग से भी खास है.
कोई तो हमदर्द ऐसा हो, जिसका दर्द मेरे जैसा हो .
कैसे करें हवा से वफा की उम्मीद, इन्हें तो पल में रुख बदलने की आदत हैं .
कैसे करें हवा से वफा की उम्मीद, इन्हें तो पल में रुख बदलने की आदत हैं आजकल मोहबत कटी 🪁 पतंग सी है साहब,, गिरती वहीं है, जिसकी छत 🏘️ बड़ी हो .
कोशिशें बहुत की समझदार बनने की, लेकिन खुशियाँ 😊 हमेशा बेवकफियाँ करने से ही मिली.
बदल दिए है हमने अब नाराज 😟 होने के तरीके, रूठने के बजाय बस हल्के से मुस्कुरा देते है।😊