रिश्ते अगर बिखर जाए तो आग लगाने वाले बढ़ जाते है, ,
इतना एटीट्यूड ना दिखा जानेमन तुम्हारी जवानी से ज्यादा हमारे तेवर गरम हैं। , ,
जाने वालो को रास्ता दो अगर वास्ता दोगे तो सर पे चढ़ेंगे... , ,
तेरे Attitude से लोग जलते होगे, मगर मेरे Attitudeपर तो लोग मरते है.., ,
किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो, मेने कहा यही तो खराबी है ,
तमीज मे रहो वरना,, बत्तमीज हम भी है ..! ,
हराने चले थे हमे पर भूल गये थे बाप बाप होता है..
दुश्मन का शोर हमें बताता है, के हमारे वार में कितना असर है..
–>
'पहचान बताने की ज़रूरत नहीं हमे, लोग नाम से ही पहचान जाते है..
लोग दिखावे के दीवाने है और हम है की "सच्चाई" मुंह पर बोल देते है..
बरसने दो उन्हे जो आज बरसते है, पर जीस दिन हम बरस गये ना तो समंदर छोटा पड जायेगा याद रखना | ..
जब बात 'जरूरत की हो ना, तो जुबान सब की मीठी हो जाती है ..
वो वक़्त का खेल था जो बीत गया, अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा
रफ्तार तो हमारे खुन में है, इसलिए हम हर बार जीतते है
खामोशी की बडी किमत चूकाते देखा है, डरे हुए लोगों को पुरा शहर जलाते देखा है |
ना बिका हूं, ना कभी बिक पाउंगा, ये मत समझना की में भी औरों जैसा हूं
तुम किसी और से इश्क़ कर लो हमे अमीर होने में थोडा वक्त लगेगा
खामोशी का अपना ही मजा है, नीव के पत्थर कभी बोला नही करते
अंधेरे में रह कर देखो जनाब उजाले से नफरत हो जाएगी!
समंदर की तरह है हमारी पहचान, ऊपर से खामोश और अंदर से 'तूफान'
ईज्जत दोगे तो ईज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ उखाड़ नहीं पाओगे..
वो तो माँ कहेती थी, सबकी इज्जत करना वरना शराफ़त तो मेरे खून मैं भी नहीं .
हमारी सोच और पहचान दोनो ही, तेरी'औकात' से बाहर हैं। .