ना किसी का दिल चाहिये न किसी की जान चाहिये..
मेरे दिल का जो हाल जान सके मुझे वो इंसान चाहिये..
दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा.
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते !!.
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही.
सुन पगली,,,कभी घूमने का मन करे तो बताना,,,
तेरे साथ पैदल चाँद
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते..
एक दिन ऐसा आएगा तूँ मुझे Request भेजना चाहेगी
लेकिन वहाँ सिर्फ एक ही Option होगा Follow me..!!
वो आईना देख मुस्कुरा के बोली…
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला.!
पता नहीं क्यूँ दिल में रहने वाले लोग ❤❣ ..
किस्मत में कम ही हुआ करते है..
कुछ लोग धड़कन में बसते है....
उनका नाम जुबान पे लाना जरुरी नहीं होता है...!!