सोचा था खुदा के सिवा मुझे कोई बर्बाद नहीं कर सकता ,
फिर एक दिन उनकी मुहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़ दिए.!
प्यार गुस्सा तकरार इकरार तुम्हारी बातें तुम ही जानो ,
मैंने तो जीना सीख लिया है तेरे हर बदलते चेहरे के साथ !!
❤ #लाजवाब ♥फरमाईश है
#मेरे ♥दिल की...
❤मोहब्बत ♥ #करनी है,
और ❤#तुमसे ही करनी है.
तुझे कोई और भी चाहे इस बात से दिल थोड़ा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पर कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।.
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सब से,
उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा,
संभालो इन्हे ये अनमोल है सब से….
तुम ही बताओ
मेरा दिल कैसे ना उदास हो...
वो #σиℓιиє तो है...
मगर गैरो के लिए...
#बारिश और #मौहब्बत #दोनो ही #यादगार होती है .
बारिश मेँ #जिस्म_भीगता है और
मौहब्बत मेँ #आँखे .
मैं शिकायते भी किससे करूँ,
सब किस्मतों की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं हूँ मैं,
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं.. .
#बारिश और #मौहब्बत #दोनो ही #यादगार होती है .
बारिश मेँ #जिस्म_भीगता है और
मौहब्बत मेँ #आँखे ।.
मैं शिकायते भी किससे करूँ,
सब किस्मतों की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं हूँ मैं,
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं...
इज़हार-ए-याद करूँ या पूछूं हाल-ए-दिल,,
ऐ दिल ! कुछ तो बहाना बता उनसे बात करने का,,